देहरादून। कल 14 मार्च को उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई के अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सभी प्रदेशवासियों से फूलदेई पर्व को लोकप्रिय बनाने की अपील की है. अनिल बलूनी ने कहा कि फूलदेई पर्व को उत्तराखंड में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. फूलदेई पर्व जनजीवन,ऋतुओं और वैज्ञानिक पक्ष से जुड़ा हुआ है और किसी भी समाज के विकास में रीति-रिवाजों और लोकपर्वों का प्रमुख योगदान होता है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इगास (बूढ़ी दीवाली) पर्व को सभी उत्तराखंड वासियों ने मिलकर देश विदेश तक पहुंचाया है. उत्तराखंड के लोगों ने इगास पर्व को वैश्विक पहचान दी है. राज्यसभा सांसद ने फूलदेई पर्व पर घर की दहलीज पर पुष्प वर्षा करने के लिए सभी प्रदेशवासियों से अपील की है. राज्यसभा सांसद ने फूलदेई पर्व को जीवंत बनाने के लिए भी सभी प्रदेश वासियों से अपील की है।
More Stories
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर डटी टीमें, सीएम ले रहे पल-पल की अपडेट
सीएम धामी के निर्देशानुसार थराली क्षेत्र में तेज गति से चल रहे हैं आपदा राहत कार्य, जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग