देहरादून। कल 14 मार्च को उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई के अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सभी प्रदेशवासियों से फूलदेई पर्व को लोकप्रिय बनाने की अपील की है. अनिल बलूनी ने कहा कि फूलदेई पर्व को उत्तराखंड में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. फूलदेई पर्व जनजीवन,ऋतुओं और वैज्ञानिक पक्ष से जुड़ा हुआ है और किसी भी समाज के विकास में रीति-रिवाजों और लोकपर्वों का प्रमुख योगदान होता है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इगास (बूढ़ी दीवाली) पर्व को सभी उत्तराखंड वासियों ने मिलकर देश विदेश तक पहुंचाया है. उत्तराखंड के लोगों ने इगास पर्व को वैश्विक पहचान दी है. राज्यसभा सांसद ने फूलदेई पर्व पर घर की दहलीज पर पुष्प वर्षा करने के लिए सभी प्रदेशवासियों से अपील की है. राज्यसभा सांसद ने फूलदेई पर्व को जीवंत बनाने के लिए भी सभी प्रदेश वासियों से अपील की है।
More Stories
डा. नंदकिशोर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत* *अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली* *स्वास्थ्य विभाग एनएमसी को भेजेगा बर्खास्त चिकित्सकों की सूची
सूबे में सहकारिता के विस्तार को होगा दो दिवसीय मंथन, सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के दिये निर्देश