देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत के द्धारा मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया गया है। वहीं विभागों का बंटवारा होने के बाद शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि सीएम ने जो आंकलन कर विभाग बांटे है उनकी उम्मीदों के अनरूप वह काम करेगे। सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में शिक्षा की गुणंवत्ता के अंतर को बराबर किया जाएगा। जिस पर सरकार का फोकस है। वहीं अरविंद पाण्डेय का कहना है कि नई खेल नीति को सरकार जल्द लागू कर देगी। तो वहीं फीस एक्ट को लेकर भी शक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि इस वर्ष सरकार प्रदेश में फीस एक्ट को लागू करने का काम पूरा कर देगी। जिससे प्रदेश के अभिभवकों को राहत दी जा सके। इस वर्ष प्रदेश में 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय भी खोले जाएंगे।
वहीं दूसरे फेस में खुलने वाले अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए भी कसरत शुरू हो जाएंगे। लेकिन देखना ये होगा कि शिक्षा मंत्री अरविदं पाण्डेय जिस फीस एक्ट लागू करने के बात प्रदेश में कर रहें है। उसे चुनावी वर्ष में लागू कराने में कामयब हो पाते हैं या नहीं,क्योंकि त्रिवेंद्र सरकार में भी शिक्षा मंत्री फीस एक्ट लागू करने की बात कही थी,लेकिन फीस एक्ट त्रिवेंद्र सरकार में लागू नहीं हो पाया। ऐसे में फीस एक्ट तीरथ सरकार में लागू हो पाएगा ये भी एक बड़ा सवाल है। यदि अगर तीरथ सरकार फीस एक्ट लागू कराती है तो उत्तराखंड के अभिभवकों को प्राईवेट स्कूलों की लूट से छुटकारा मिल जाएगा।
More Stories
तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने के चलते काम बंद करने की दी चेतावनी, पिछले 2 सालों से ईईएसएल कंपनी ने नही दिया है 4 करोड़ रुपए का भुगतान
राजधानी में पाँच चौकी प्रभारियों सहित 9 दारोगाओं के ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने श्री राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया