देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत के द्धारा मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया गया है। वहीं विभागों का बंटवारा होने के बाद शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि सीएम ने जो आंकलन कर विभाग बांटे है उनकी उम्मीदों के अनरूप वह काम करेगे। सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में शिक्षा की गुणंवत्ता के अंतर को बराबर किया जाएगा। जिस पर सरकार का फोकस है। वहीं अरविंद पाण्डेय का कहना है कि नई खेल नीति को सरकार जल्द लागू कर देगी। तो वहीं फीस एक्ट को लेकर भी शक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि इस वर्ष सरकार प्रदेश में फीस एक्ट को लागू करने का काम पूरा कर देगी। जिससे प्रदेश के अभिभवकों को राहत दी जा सके। इस वर्ष प्रदेश में 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय भी खोले जाएंगे।
वहीं दूसरे फेस में खुलने वाले अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए भी कसरत शुरू हो जाएंगे। लेकिन देखना ये होगा कि शिक्षा मंत्री अरविदं पाण्डेय जिस फीस एक्ट लागू करने के बात प्रदेश में कर रहें है। उसे चुनावी वर्ष में लागू कराने में कामयब हो पाते हैं या नहीं,क्योंकि त्रिवेंद्र सरकार में भी शिक्षा मंत्री फीस एक्ट लागू करने की बात कही थी,लेकिन फीस एक्ट त्रिवेंद्र सरकार में लागू नहीं हो पाया। ऐसे में फीस एक्ट तीरथ सरकार में लागू हो पाएगा ये भी एक बड़ा सवाल है। यदि अगर तीरथ सरकार फीस एक्ट लागू कराती है तो उत्तराखंड के अभिभवकों को प्राईवेट स्कूलों की लूट से छुटकारा मिल जाएगा।
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी