देहरादून में किसान महापंचायत का आयोजन,हजारों की संख्या में किसानों ने की शिरकत, किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सरकार पर बोला हमला

चौधरी नरेश टिकैत,राष्ट्रीय अध्यक्ष

देहरादून

किसान महापंचायत का आयोजन किया गया …जिसमें हजारों की संख्या में किसानों ने शिरकत की….. महापंचायत को किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने संबोधित किया। महापंचायत में किसानों के हितों पर बोलते हुए किसान नेता ने कहा कि किसानों की फसल का उचित दाम मिल सके यह प्रयास उनका लगातार सरकारों से रहता है …..और सरकारों को भी याद रखना चाहिए कि उनके द्वारा जो वायदे किए गए वह वादे पूरे हो सके अगर ऐसा नहीं होता तो… फिर से किसान एकजुट होंगे और फिर बड़ा निर्णय किसान पंचायतों के माध्यम से लिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सभी किसानों से एकजुट होकर हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकियू (टिकैत) से जुड़े प्रदेश के किसान और सहारनपुर व आसपास के किसान हरिद्वार बाइपास रोड पर आइएसबीटी के पास एकत्रित हुए। जहां महापंचायत का आयोजन किया गया। प्रदेश प्रभारी उषा तोमर के नेतृत्व में हुई पंचायत में किसानों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।

उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के माध्यम से राष्ट्रपति और उत्तराखंड के राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किए। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों के साथ वादाखिलाफी की गई है। केंद्र से मांग की गई कि नीति निर्धारण में किसानों के हितों का ध्यान रखा जाएगा।

About Author

You may have missed