देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू के दौरान राशन के सस्ते गल्ले की दुकानों के समय को लेकर बदलाव किया गया है। इसको लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण को सरल बनाने के लिए राज्य के सभी पीडीएस राशन के सस्ते गल्ले की दुकाने 14 मई से 18 मई तक सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक खुली रहेगी।
बता दें प्रदेश में 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू किया गया है। इस दौरान दुकानों के खोलने और बंद करने का समय भी तय किया गया है। लेकिन कोविड कर्फ्यू के आदेशों के चलते राशन वितरण में दिक्कत आनी तय थी। ऐसे में सरकार ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के लिए नया संसोधित आदेश जारी किया है। अब सरकारी सस्ते गल्ले के डीलर इस दौरान लोगों को सस्ते गल्ले का राशन वितरित कर पाएंगे।
इससे पहले 11 मई से 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू के दौरान राशन व सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें कोविड कर्फ्यू के दौरान केवल 14 मई को 7:00 से 12:00 बजे तक खोलने की अनुमति थी। अब सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक खुलेंगी, जबकि अन्य राशन/परचून की दुकानें केवल 14 मई को ही खुलेंगी।
More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, एण्टी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए.एच.टी.यू.) द्वारा बाल भवन रायपुर में जाकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक
लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा, 92 वर्षीय बुजुर्ग के घर में घुसकर नगदी लूटने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग