देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। चिंता की बात ये भी है कि संक्रमण के नए मामलों के साथ ही मौत के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालत ये हैं कि, प्रतिदिन हर जिले में 100 से ज्यादा नए संक्रमित मामले और प्रदेश में प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखण्ड में आज कोविड-19 से 122 की मौतें हुई है। इसके साथ ही 7,127 नए मामले आए हैं। जबकि 5,748 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 78,304 हो गई है। वही अभी 18,920 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 210, बागेश्वर में 71, चमोली में 297, चंपावत में 177, देहरादून में 2094, हरिद्वार में 1354, नैनीताल में 587, पौड़ी गढ़वाल में 361, पिथौरागढ़ में 156, रुद्रप्रयाग में 304, टिहरी गढ़वाल में 508, उधम सिंह नगर में 691 और उत्तरकाशी में 317 नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कंटेन्मेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 499 हो गई है।
प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,71,810 हो गई है। जिसमें से 1,84,207 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं अब तक 4,245 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री