नदी के रास्ते में फँसी बस, यात्रियों में मचा हाहाकार, जान बचाने को छत पर चढ़े यात्री, छत से कूदकर बचायी जान

देहरादून

उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है और यह मुसीबत का तब और बढ़ जाती है जब भारी बारिश के चलते किसी वाहन को नदी के रास्ते गुज़रना पड़ता है
वाहन चालकों की लापरवाही भी कभी कभी सैकड़ों जिंदगियों पर भारी पड़ जाती है
ये तस्वीरें देहरादून के शिमला बाइपास चौक के पास रामगढ़ काजवें गांव की है
जहां एक यात्री बस बहने से बच गई लोग बस की छत से कूदकर अपनी अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा रहे है। बस यात्रियों से खचाखच भरी थी।
तस्वीरों में भयावह मंजर साफ़ दिख रहा है, जहाँ नदी का रपटा पार करते हुए बरसाती नदी के पानी में एक बस फंस गई
और इसमें बैठे यात्रियों में हाहाकार मच गया। यात्री खिड़की से बाहर निकल छत पर चढ़ गए और छत पर चढ़े यात्री बस से नीचे कूद कूद कर अपनी जान बचाने को मजबूर थे, अब इसे प्रशासन की लापरवाही कहे या बस चालक की लापरवाही लेकिन बस में बैठे लोगों की ज़िंदगी ख़तरे में पड़ गई।

About Author

You may have missed