विकासनगर
आज दिन दहाड़े बाइक पर सवार तीन युवकों ने जीवन गढ़ के कश्यप कॉलोनी क्षेत्र में डेयरी का काम करने युवक पंकज बहल पर गोली चला दी। जिसके चलते युवक गमबीर रूप से घायल हो गया।बताया जा रहा है कि युवकों ने जान से मारने की नीयत से पंकज के पेट मे गोली मारी। घटना के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए । गोली चलते ही क्षेत्र मे दहशत फैल गयी।घायल युवक को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया बाद में युवक को देहरादून स्तिथ सिनर्जी अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गम्भी बनी हुई है।
घटना के बाद घायल पंकज की पत्नी मनीषा ने कोतवाली विकास नग में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनके पति पंकज बहल को समय करीब 12:40 व 12:50. p.m. के मध्य उसके देवर के दोस्त शुभम चौहान, रोहित व सेठ उर्फ शुभम शर्मा द्वारा घर के बाहर बुलाकर उनके साथ मारपीट की और उसके पति को जान से मारने की नियत से रोहित द्वारा शुभम चौहान व सेठ उर्फ शुभम शर्मा के कहने पर जान से मारने की नियत से गोली मार दी जो गोली उनके पेट में जाकर लगी और अभियुक्त गण मौके से फरार हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु कालिंदी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से हायर सेंटर सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है वादिनी की तहरीर के आधार पर धारा 307, 34 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। अभियुक्त गण की अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
More Stories
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कालेज को दी एक और सौगात, श्रीनगर बेस अस्पताल में 1.46 करोड़ की लागत से बनेगा हाईटेक स्किल सेंटर, कहा, इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज की मिलेगी विशेष ट्रेनिंग
नशे के सौदागरों पर एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स का कड़ा प्रहार, रायवाला थाना क्षेत्र देहरादून से 26 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरप्तार
टेबिल टेनिस के सीनियर वर्ग में समर वैली एवं जूनियर वर्ग में कारमन स्कूल बना चैंपियन