डोईवाला
डोईवाला के केशव पुरी में दीपक नाम का यह युवक अपनी पत्नी ज्योति के मायके जाने और ना आने का गम सहन नहीं कर पाया और स्वयं की जान देने के लिए ढाई सौ फीट ऊंची टंकी पर चढ़ गया ।
घुप अंधेरा और समय की नजाकत को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए सूजबूझ के साथ दिल और दिमाग का संतुलित प्रयोग करते हुए एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिलाएं गए स्मार्ट चीता प्रशिक्षण का लाभ मिलने के कारण स्मार्ट तरीके से दीपक की जान बचा कर टंकी से नीचे उतार कर एक परिवार के सुपर्द कर दिया गया है।
More Stories
ऋषिकेश क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण को लेकर गठित की गई पांच टीमें, छह अनाधिकृत निर्माण को किया गया सील
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार