अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, थाना पटेल नगर के बंजारावाला क्षेत्र में एक मकान से 2 युवक व 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार।

419 views          

देहरादून

पटेलनगर पुलिस ने एक मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का फिर खुलासा किया है ।पुलिस ने 02 लोगों को गिरफ्तार कर मौके से कई आपत्तिजनक वस्तये व 15000/- रूपये नगद बरामद किये है।

एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरीé वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद अवैध कार्य करने वालो के विरूद्व कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा को मुखबिर खास से सूचना मिली कि ग्रीनव्यू एन्कलेव -2 बंजारावाला स्थित एक मकान के अन्दर कुछ व्यक्तियों द्वारा अनैतिक देह व्यापार का कार्य चल रहा है । सूचना पर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा थाना पटेलनगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा ग्रीनव्यू एन्कलेव -2 बंजारावाला स्थित एक मकान के निकट पहुचकर सूचना की सत्यता हेतु आरक्षी श्रीकान्त ध्यानी को प्राइवेट कपड़ो में मकान के अंदर भेजा गया। कुछ समय पश्चात आरक्षी द्वारा अपने फ़ोन से मिस कॉल कर टीम को अंदर आने का इशारा किया गया।जिस पर पुलिस टीम द्वारा मकान के प्रथम तल पर बने एक कमरे के दरवाजे को धक्का देकर खोल कर अन्दर प्रवेश किया। कमरे के अंदर एक महिला आपत्तिजनक स्थिती में पाई गई तथा कमरे में आपत्तिजनक वस्तु पायी गई। दूसरे कमरे में 02 पुरुष जयपाल सिंह राणा व मो0 साजिद व 02 अन्य महिलाये पायी गई। दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कमरे में अनैतिक देह व्यापार कराया जाना स्वीकार किया गया। दोनो व्यक्तियों के अनैतिक देह व्यापार से कमाये गए 15000 रुपये बरामद हुए तथा कमरे से आपत्तिजनक वस्तुये बरामद हुए। मौजूद दोनो महिलाओ द्वारा बताया कि जयपाल व मो0 साजिद द्वारा उनको काम दिलाने उनके गरीबी का फायदा उठाकर अवेध देह का काम कराया जा रहा था ।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार मे गिरफ्तार किया गया । पीड़ित को छोड़ा गया। उक्त संबध अभियुक्तगणों के विरूद्व कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0 525/2021 धारा 3/4//6/7 अनैतिक देह व्यापार अधि0 1956 पंजीकृत किया गया । जिनको आज मा0 न्यायालय पेश किया गया

दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया कि वे दोनों गरीब घर की लड़कियों को उनकी मजबूरी का फायदा उठा कर काम दिलाने के बहाने अपने पास किराये के मकान पर रख लेते है। फिर उनको रुपयों का लालच देकर व जबरदस्ती कर देह व्यापार करवाते आ रहे है। जिसके लिए हम दोनों ग्राहकों को अपने किराए के मकानों पर व ग्राहकों की मांग पर उन्हें अलग-अलग होटलों पर भेजते हैं । जिसके एवज में हम ग्राहकों से 1500 से ₹2000 लेते हैं तथा लड़कियों को उसके हिस्से की आधा रुपया देते हैं। लड़कियों को होटल ले जाने के लिए मोहम्मद साजिद अपनी कार डिजायर का प्रयोग करता है । पिछले छह-सात महीने से हम इस मकान में रह रहे थे। मकान मालिक बाहर रहता है। जिसका फायदा उठाकर हम मकान में छुप छुपा कर देह व्यापार का कार्य करवाते हैं । लड़कियों से पूछने पर उनके द्वारा बताया कि जयपाल व मोहम्मद साजिद के द्वारा उनको काम दिलाने के लिए अपने यहां किराये के मकान पर रखा था। जिनसे दोनों ने पैसे का लालच देकर व जबरदस्ती कर देह व्यापार का कार्य कराया जा रहा था। वे सभी गरीब परिवार की हैं, जिनके परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। देह व्यापार में उन्हें प्रत्येक ग्राहक से कमीशन काटकर ₹1000 मिलते थे । बाकी रुपए दोनों व्यक्ति जयपाल व साजिद अपने पास रख लेते थे।

 

About Author

           

You may have missed