राजकीय पुलिस पे ग्रेड 4600 करने की मांग,सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा।

देहरादून,,

सूराज सेवा दल के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त के नेतृत्व में सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय पार्क से सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के कार्यालय तक पदयात्रा निकालकर माननीय मुख्यमंत्री को सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के माध्यम से ज्ञापन दिया।

पन्त ने बताया कि जब एक बार नीति बन गई तो अब उसे लागू करने में क्यों परेशानी हो रही है? इस प्रदेश में सिपाही उत्तराखंड मूल के ही हैं तभी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है अगर सरकार के पास वित्त नहीं है तो उसकी भरपाई सरकार सामान्य कर्मचारियों के वेतनमान से ही पूरा करेगी क्या? यह आला अधिकारियों और विधायकों मंत्रियों की वेतनमान में क्यों नहीं कटौती कर रहे ?जिनकी तनख्वाह एक लाख से ऊपर है और उनको सरकारी सुविधाएं भी अत्याधिक मात्रा में मिलती हैं क्या बड़े आला अधिकारी वह विधायक मंत्री व उनके परिवार की! व सामान्य कर्मचारी के हाड मास अलग-अलग तत्वों से बने हैं ?जब सब कुछ एक ही है तो फिर नियम केवल सामान्य कर्मचारियों के लिए ही क्यों बदले जा रहे हैं?

इस पूरे प्रदेश को सामान्य पुलिस कर्मचारियों ने ही बचा रखा है और माननीय मुख्यमंत्री जी आपने अपने ही लेटर पैड पर मुख्यमंत्री बनने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री से मांग भी कर चुके हैं अब तो आपके मुख्यमंत्री बनने पर आप ही के द्वारा दिए गए वचन पूरे क्यों नहीं किए जा रहे? अगर पुलिसकर्मी बिगड़ गए तो प्रदेश के हालात क्या होगी सोचिए वैसे ही प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा रही है! सुराज सेवा दल हर हाल में पुलिस कर्मियों के साथ है और तीसरी व आखरी बार सरकार को चेतावनी दे रहा है कि जल्द ही सरकार पुलिस कर्मियों की मांगों को पूरा करें अगर उनके वश में नहीं तो सत्ता छोड़ इस्तीफा दें आखरी बार 1 महीने का समय है मांगे पूरी करें अन्यथा सुराज सेवादल पूरे प्रदेश में आंदोलन को मजबूर होगा और माननीय मुख्यमंत्री जी का घेराव धरना करेगा ।

इस कार्यक्रम में स्वराज सेवादल के कावेरी जोशी पूनम पूजा पदमा रेखा सुनीता मीणा शोभा सुमन उज्जवल उमेश मेहरबान शौकीन अमन शाहरुख समीर सोयाब अनीश रफीक शबाना आशिया तेजपाल प्रकाश आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

सुराज सेवा दल

About Author

You may have missed