टिहरी
पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है। ऐसे में सैलानियों के साथ दुर्घटनाओं की खबरें लगातार आ रही हैं।
उत्तराखंड के ऋषिकेश – बद्रीनाथ मार्ग पर सेल्फी लेने के दौरान एक महिला खाई में गिर गई। राज्य के आपदा प्रतिक्रिया बल ने आज बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद की निवासी थी।
महिला मंगलवार को कार से केदारनाथ से ऋषिकेश लौट रही थी। एसडीआरएफ प्रभारी (ढलवाला) कविंद्र सजवान ने कहा कि वह कौड़ियाला इलाके के पास सेल्फी लेने के लिए रुकी और रात करीब आठ बजे खाई में गिर गई। अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण बुधवार को ही शव का पता लगाया जा सका।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित