देहरादून
ब्लॉक देहरादून के शाह सतनाम जी ग्रीन-S वेलफेयर फाॅर्स के सेवादारो ने अपने गुरूजी के आदेश का पालन करते हुए कोरोना से बचाव हेतु आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बना कर रखने व वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक किया व जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क बाँटे।
गुरु जी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान के वर्तमान में कोरोना के कहर से बचने के लिए सेवादारों का समाज में आमजन की निम्न सेवा करने का आह्वान किया कि मास्क लगाएंगे औरों को भी लगवाऐंगे व जरुरतमंदो को मास्क फ्री में देंगे तथा 7 फीट की दूरी बनाकर रखेंगे।
इस सेवा को करते हुए आज देहरादून के घंटाघर चौक, इंद्रा मार्केट,पलटन बाजार, पर शाह सतनाम जी ग्रीन -S वेलफेयर फाॅर्स के सेवादार भाई बहनों ने आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बना कर रखने हेतु जागरूक किया साथ ही जिन्होंने अभी तक वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया उन्हें टीका तुरंत लगवाने हेतु प्रेरित किया। जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क बाँटे। इस सेवा की सभी आमजन ने सराहना भी की।
इस कार्य में आज विजय कुमार इंसान, राजेश इंसान, रामानंद जी इंसान, जगदीश इंसान, नितिन इंशा,बिजेंद्र जी इंशा आदि ने इस सेवा में सराहनीय योगदान दिया।
More Stories
संदिग्ध परिस्थिति में छात्र को गोली लगने की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र–मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को यथा शीघ्र समाधान के दिए निर्देश