देहरादून
ब्लॉक देहरादून के शाह सतनाम जी ग्रीन-S वेलफेयर फाॅर्स के सेवादारो ने अपने गुरूजी के आदेश का पालन करते हुए कोरोना से बचाव हेतु आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बना कर रखने व वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक किया व जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क बाँटे।
गुरु जी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान के वर्तमान में कोरोना के कहर से बचने के लिए सेवादारों का समाज में आमजन की निम्न सेवा करने का आह्वान किया कि मास्क लगाएंगे औरों को भी लगवाऐंगे व जरुरतमंदो को मास्क फ्री में देंगे तथा 7 फीट की दूरी बनाकर रखेंगे।
इस सेवा को करते हुए आज देहरादून के घंटाघर चौक, इंद्रा मार्केट,पलटन बाजार, पर शाह सतनाम जी ग्रीन -S वेलफेयर फाॅर्स के सेवादार भाई बहनों ने आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बना कर रखने हेतु जागरूक किया साथ ही जिन्होंने अभी तक वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया उन्हें टीका तुरंत लगवाने हेतु प्रेरित किया। जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क बाँटे। इस सेवा की सभी आमजन ने सराहना भी की।
इस कार्य में आज विजय कुमार इंसान, राजेश इंसान, रामानंद जी इंसान, जगदीश इंसान, नितिन इंशा,बिजेंद्र जी इंशा आदि ने इस सेवा में सराहनीय योगदान दिया।
More Stories
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ की बैठक, 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
विभिन्न परिक्षा मे सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने दी बडी राहत,रूट डाइवर्ट के दौरान मिलेगी छूट,एसएसपी ने सभी सभी उच्च अधिकारियो और थाना प्रभारियो को जारी किये निर्देश, कोई परेशानी होने पर 112 पर काल कर पा सकते है राहत
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश