सीताबनी जोंन में जंगल सफारी कर रहे पर्यटकों की जिप्सी में झपटी बाघिन मची चीख पुकार

 

रामनगर

रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में सीतावनी मार्ग पर बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर झपट पड़ी। हालांकि बाघिन जिप्सी के अंदर नहीं घुसी। बाघिन को लेकर वन विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। टेड़ा गेट से पर्यटकों की जिप्सी सीतावनी जोन में जंगल सफारी को जा रही थी। ग्रासलैंड के समीप पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी। बाघिन को देखकर पर्यटकों की जिप्सी रुक गई। इस पर बाघिन अचानक हमलावर हो गई और जिप्सी की ओर कूद पड़ी। जिससे जिप्सी में बैठे पर्यटकों के होश उड़ गए और चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बाघिन ने पर्यटकों पर हमला नहीं किया और वह जंगल की ओर चली गई। सीतावानी पर्यटन जोन मे भ्रमण के दौरान जिप्सी चालक द्वारा बाघ उत्तेजित व आक्रामक करने का वीडियो वायरल हो रहा था जिसमे बाघिन जिप्सी पर सफारी कर रहे पर्यटको पर हमला करने ही वाला है ऐसा प्रतीत होता दिखाई दे रहा है। जिस पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वाहन, चालक तथा जिप्सी स्वामी को चिन्हित कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं मे केस वाहन स्वामी व जिप्सी चालक दोनो पर दर्ज किया जा रहा है तथा उक्त वाहन व वाहन चालक को हमेसा के लिए पर्यटन जोन मे प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की है। डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं मे केस वाहन स्वामी व जिप्सी चालक दोनो पर दर्ज किया जा रहा है।

About Author

You may have missed