जनसंपर्क के ज़रिए सरकार के सार्थक प्रयास आमजन तक बताए जा सकते हैंः पीआरएसआई

देहरादून

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर की बैठक रविवार को पैसिफिक होटल में श्री अमित पोखरियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राज्यहित में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों को जनसम्पर्क के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक पंहुचाने का कार्य किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। इससे पहले पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, भोपाल चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष स्व. पुष्पेन्द्र पाल की याद में दो मिनट का मौन रखा गया I पीआरसीआई देहरादून चैप्टर के सचिव श्री अनिल सती ने देहरादून चैप्टर द्वारा अभी तक की गई गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि जनसंपर्क के क्षेत्र में कार्य कर रहे अधिक से अधिक लोगों को पी आर एस आई से जोड़ा जाएगा। चैप्टर के उपाध्यक्ष डॉ अमरनाथ त्रिपाठी जी ने बताया कि 21 अप्रैल, 2023 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें पीआरएसआई देहरादून चैप्टर की तरफ से अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों को चैप्टर की तरफ से सम्मानित किया जायेगा। जिसके लिये उपस्थित चैप्टर के सभी सदस्यों ने सहमति दी इसक के अलावा देहरादून चैप्टर के संयुक्त अध्यक्ष श्री राकेश डोभाल पीआरएसआई देहरादून चैप्टर व कोषाध्यक्ष श्री सुरेश भटट् जी ने भी अपने विचार बैठक में रखे।
इस अवसर पर इस अवसर पर  महेश खंकरियाल, संजय पांडे, वैभव गोयाल, नीरज वश्ष्ठि, अमन नैथानी, आलोक तोमर, आकाश शर्मा, पवन डोभाल, अनिल बोरा, पुष्कर नेगी, गौरव कुमार, आदेश, डॉ जितेन्द्र सिन्हा, सुशील, विमल डबराल एवं विशाल भारती आदि लोग उपस्थित थे।

About Author

You may have missed