सचिव स्वास्थ्य की पहल का हुआ बड़ा असर, महिला स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त 824 पदों का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित

देहरादून

नर्सेज संवर्ग को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिहाज से 824 पदों पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों का चयन प्रक्रिया पूरी कर अब उनको तैनाती दे दी गई है, आज विधिवत रूप से चयन बोर्ड की ओर से जारी आदेश के तहत राज्य के तमाम जनपदों में रिक्त पदों के सापेक्ष महिला स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति दी गई है आपको बता दें कि लंबे समय से नर्सेज के पद प्रदेश भर में रिक्त चल रहे थे जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर भी जिसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था अब सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार की पहल के बाद चयन बोर्ड ने भी कार्य में तेजी दिखाते हुए नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं जिसके बाद अब तमाम एएमएम को अस्पतालों में सेवाएं देने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि पहले भी भर्ती प्रक्रिया का मामला कोर्ट में जाने के चलते लंबित था अब गहन परीक्षण के बाद हुई इन नियुक्तियों के बाद महिला स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पतालों में सेवा देने का मौका मिल गया है।

उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या विज्ञापन संख्या उ०चि० से०च० बो० / परी० (स्वा०कार्य०)/12/ 2021-22/130. दिनाक 15 मार्च, 2022 के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड में समूह ग के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 824 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।

उक्त के क्रम में पत्रांक उ०चि० से०च० बो० / परी० (स्वा०कार्य०)/12/2021-22/868, दिनांक 15 नवम्बर, 2022 के माध्यम से अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराये गए डाटा का परीक्षण के पश्चात् कतिपय अभ्यर्थियों को अर्हता पूर्ण न करने एवं गलत आवेदन करने के कारण से अनहं घोषित कर दिया गया। चयन बोर्ड कार्यालय के पत्र संख्या उ०चि०से०च० बो० / परी0 (स्वा०कार्य०)/12/2021-22/873, दिनांक 16 नवम्बर, 2022 के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 824 पदों पर बैचवार श्रेष्ठता क्रम में बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर अभ्यर्थियों को दिनांक 30 नवम्बर 2022 से दिनांक 20 दिसम्बर 2022 तक रिक्तियों की संख्या लगभग दो गुना अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया। अभिलेख सत्यापन में कुल 28 अभ्यर्थियों को मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में दायर विभिन्न रिट याचिकाओं के आदेशानुसार औपबंधिक रूप से अभिलेख सत्यापन में सम्मिलित किया गया तथा मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल में दायर एक रिट याचिका में एक अभ्यर्थी हेतु पद रिक्त रखने के लिए अन्तरिम आदेश पारित किये गये हैं।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) पद हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति एवं सेवा नियमावली के मानकों के आधार पर बैचवार श्रेष्ठता क्रम में अभिलेख सत्यापन के आधार पर श्रेष्ठता सूची (मैरिट लिस्ट) तैयार की गई है। श्रेष्ठता सूची में उर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षणों को लागू करते हुए जनपदवार अन्तिम परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है।

About Author

You may have missed