देश के अन्य राज्यों में छिपे ईनामियो की धरपकड़ जारी, दून पुलिस ने आज फिर पकड़ा 25 हजार का ईनामी, देहरादून स्थित सेबी की भूमियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लगायी करोड़ो की चपत

देहरादून

फरार इनामियों के खिलाफ प्रदेश पुलिस का अभियान।।

देश के अन्य राज्यों में छिपे ईनामियो की धरपकड़ जारी।।

दून पुलिस ने आज फिर पकड़ा 25 हजार का ईनामी।।

देहरादून स्थित सेबी की भूमियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लगा चुके करोड़ो की चपत।।

भाऊवाला,धोरणखास,तरला आमवाला,बडोवाला और मसूरी में मौजूद जमीनों के बनाए थे फर्जी दस्तावेज।।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ही कई लोगों को भूमि बेच लगा चुके 1 करोड़ तिहत्तर लाख इक्यानबे हजार का चूना।।

फर्जीदस्तावेज बनाने के साथ ही सेबी की बनाई गई थी मोहर।।

मामलें में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में भेजा जा चुका जेल।।

मेरठ निवासी आरोपी जितेंद्र उर्फ जॉनी चल रहा था फरार आज डालनवाला पुलिस ने धरा।।

पुलिस से बचने के लिए लागातार चल रहा था फरार।।

जितेंद्र उर्फ जॉनी पर एक नही बल्कि 302,307 सहित धोखाधड़ी के कई मुकदमे है दर्ज।।

आरोपी के खिलाफ न केवल देहरादून बल्कि मेरठ में भी दर्ज मुकदमें यूपी पुलिस भी कर रही तलाश।।

About Author

You may have missed