कारगी चौक स्थित टायर की दुकान में देर रात लगी भीषण आग, आग को देखकर सहम गए राहगीर,देखिए लाइव वीडियो।

1061 views          

देहरादून

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के कारगी चौक पर स्थित टायर की दुकान में देर रात भीषण आग लग गयी, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची । बमुशिकल दमकल कर्मियों ने 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक नही चल सका पता।। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के कारगी चौक पर स्थित है दुकान।

 

About Author

           

You may have missed