:देहरादून–
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर,
सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में कर दिया बड़ा फेरबदल,
IAS बृजेश कुमार संत को बनाया वीसी एमडीडीए,
IAS विजय कुमार यादव को मिला कौशल विकास का जिम्मा,
IAS नीरज खैरवाल को प्रभारी सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग,
IAS दीपक रावत को प्रबंध निदेशक यूपीसीएल ,
IAS विनोद कुमार सुमन को सचिव सामान्य प्रशासन ,
IAS रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त प्रभार,
देहरादून के डीएम बने आर राजेश कुमार,
ACS मनीषा पवार को अपर मुख्य सचिव वित्त का मिला प्रभार,
ACS आनंद वर्धन को अपर मुख्य सचिव गृह बनाया गया,
IAS आर मीनाक्षी सुंदरम से शिक्षा लिया गया वापस सचिव कृषि व कृषि कल्याण बनाया गया,
IAS नितेश कुमार झा से गृह विभाग हटाया गया , पंचायती राज विभाग दिया गया,
IAS राधिका झा से ऊर्जा विभाग हटाया गया, विद्यालय शिक्षा विभाग दिया गया,
IAS सौजन्य को सचिव ऊर्जा बनाया गया,
IAS रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव गृह बनाया गया ,
IAS मुरुगेशन को सचिव खेल और कल्याण की जिम्मेदारी दी गयी,
IAS डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव को हटाया जिलाधिकारी देहरादून के पद से,
IAS हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव सिंचाई बनाया गया,
IAS पंकज पांडे को सचिव राजस्व बनाया गया,
IAS भूपाल सिंह मनराल को प्रभारी सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति बनाया गया
IAS दीपेंद्र चौधरी से राज्य सम्पति हटाया गया,
More Stories
अवैध मादक पदार्थो के साथ 1 महिला, 2 पुरूष आये दून पुलिस की गिरफ्त में
“स्वस्थ मतदाता-स्वस्थ लोकतंत्र” की थीम पर किया गया 10 किमी दौड़ का आयोजन, सेना,आईटीबीपी,पुलिस समेत 1 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने किया दौड़ में प्रतिभाग
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बाइक पर स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने रानीपोखरी क्षेत्र भोगपुर रोड पर तीन बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई कर तीनो बाइकों को किया सीज