मसूरी में साल की पहली बर्फबारी,पर्यटक ले रहे बर्फबारी का जमकर आंनद,स्थानीय दुकानदारों के चेहरे खिले।।

881 views          

मंसूरी

पहाडों की रानी मसूरी में देर शाम को अचानक बर्फबारी के फुहारे पडने से लोग काफी उत्साहित दिखे मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ बर्फबारी का मजा लेते हुए नजर आए। लोग बर्फबारी के इस सुहाने पल को अपने मोबाइल में कैद करते हुए नजर आए तो कई लोग अपने घरों में वीडियो कॉल करते हुए मसूरी के खूबसूरत नजारे को अपने परिवार के सदस्यों को दिखाते हुए नजर आए। पर्यटक का कहना है कि वह अपने परिवार और मित्र जनों के साथ मसूरी क्रिसमस और नए साल के जश्न को मनाने के लिए आ रखे हैं और ऐसे में अचानक शाम के समय आसमान से बर्फ बारी के फुहारे गिरते हुए नजर आए जिसको वह देखकर काफी उत्साहित है उनकी माने तो मसूरी आकर मसूरी में बर्फबारी मिल जाए तो उनका सपना पूरा हो गया है उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सभी लोग मसूरी आए और इस खूबसूरत नजारे का जमकर आनंद ले।

वही मसूरी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा भी सुरक्षा और यातायात के भी इंतजाम किये जा रहे है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है वहीं मसूरी में बर्फ बारी से स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं उनकी माने तो बर्फबारी से मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है जिससे उनके व्यवसाय पर भी काफी इजाफा हो रहा है उन्होंने पुलिस प्रशासन से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की अपील करें जिससे कि मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

About Author

           

You may have missed