देहरादून,
4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर आज पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गांधी पर पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द 4600 ग्रेड पे दिए जाने की मांग की है
बता दे कि पुलिस कर्मियों के परिजन पिछले लंबे समय से सरकार के सामने ग्रेड पे दिए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन की ओर से कोई ठोस पहल ना होने के चलते अब कर्मचारियों ने आंदोलन तेज कर दिया है।। कर्मचारी महासंघ ने भी पुलिसकर्मियों के परिजनों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों की न्यायोचित मांग को लेकर भी अधिकारी हिला हवाली कर रहे हैं जिससे पुलिसकर्मियों के परिजन सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं ।।
वही पुलिसकर्मियों के परिजनों का सीधे तौर पर कहना है कि वित्त सचिव अमित नेगी के मामले पर हीलाहवाली करने का काम कर रहे हैं जिससे आक्रोशित हो कर आज पुलिसकर्मियों के परिजनों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा।।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार