देहरादून : “राज्य निगम कर्मचारी महासंघ का सूक्ष्म प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणाकोटी के नेतृत्च में मुख्य सचिव उत्तराखण्ड श्रीमती राधा रतूडी से निगमों के कर्मचारियों से संबंधित 14 सूत्रीय माग पत्र प्रेषित किया गया जिसमें मुख्य सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया है कि बहुत जल्द ही निगम निकायों उपक्रमो खायतशासी तस्थानो निकायों की समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में सूर्य प्रकाश राणा कोटी प्रदेश अध्यक्ष राज्य निगम कर्मचारी महासंघ, अजयकांत प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य निगम कर्मचारी महासंघ, नंदलाल जोशी प्रदेश महामंत्री उत्तराखण्ड जल संस्थान कर्मचारी संघ रवि नंदन कुमार प्रदेश महामंत्री परिवहन विभाग तथा मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रायपुर क्षेत्र में एक युवती के साथ गलत काम होने की सूचना, एसएसपी देहरादून ने मामले का लिया संज्ञान सच्चाई रखी सबके सामने,दिए ये निर्देश
रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा राष्ट्रीय “सुदर्शन अग्रवाल मेमोरियल अवार्ड” से सम्मानित
डीएम के निर्देश के बाद राजपुर रोड स्तिथ ओपल लॉज के बेसमेंट में चल रहे अवैध शराब सेवन स्थल को कराया गया बंद, किया 5 लाख का जुर्माना