देहरादून : “राज्य निगम कर्मचारी महासंघ का सूक्ष्म प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणाकोटी के नेतृत्च में मुख्य सचिव उत्तराखण्ड श्रीमती राधा रतूडी से निगमों के कर्मचारियों से संबंधित 14 सूत्रीय माग पत्र प्रेषित किया गया जिसमें मुख्य सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया है कि बहुत जल्द ही निगम निकायों उपक्रमो खायतशासी तस्थानो निकायों की समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में सूर्य प्रकाश राणा कोटी प्रदेश अध्यक्ष राज्य निगम कर्मचारी महासंघ, अजयकांत प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य निगम कर्मचारी महासंघ, नंदलाल जोशी प्रदेश महामंत्री उत्तराखण्ड जल संस्थान कर्मचारी संघ रवि नंदन कुमार प्रदेश महामंत्री परिवहन विभाग तथा मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
उपद्रवी छात्रों के विरूद्ध दून पुलिस की सख्ती, हुडदंग करने वाले 5 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया
कुख्यात वाल्मिकी गैंग के विरुद्ध एसटीएफ का आपरेशन, गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार,अवैध रुप से संपत्तियों को कब्जाने के लिए प्रवीण वाल्मिकी गैंग अब तक कर चुका है कई हत्याये
दून पुलिस के कब्जे में आया भूमि धोखाधडी का मास्टर माइंड, 6 माह से चल रहा था फरार, पुरोला उत्तरकाशी में छुप कर रह रहा था अभियुक्त, अभियुक्त के विरूद्व भूमि धोखाधडी के 11 अभियोग है पंजीकृत, करोडो की कर चुका है ठगी