देहरादून
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी के “VISION सरलीकरण,समाधान एवं निस्तारण” के अन्तर्गत व श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन में साईबर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये साईबर पीडितो को न्याय दिलाया जा रहा है।
इसी क्रम में एक प्रकरण 2021 में साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को प्राप्त हुआ था जिसमें मसूरी जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें अज्ञात अभियुक्तो द्वारा आंनलाईन ट्रैडिग कम्पनी FOREXTIME.COM की फर्जी साइट FXMARTKET.COM बनाकर शिकायतकर्ता से फोन एंव ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर FXMARTKET.COM में धनराशि इन्वेस्ट करने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर शिकायतकर्ता से 60,00,000/- रुपये धनराशि आँनलाईन ट्रेडिग मे लगाना व उक्त धनराशि को Bitcoin मे लगाकर शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी कर धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर एटीएम के माध्यम से आहरित करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 20/21 धारा 420, भादवि व 66 (सी) ,66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने में पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक पंकज पोखरियाल के सुपूर्द कर विवेचक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया|
पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा से धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि दिल्ली एनसीआर के जिन एटीएम मशीनो से निकाली गयी थी उन एटीएम मशीनो की जानकारी प्राप्त कर उनकी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की गयी तो विभिन्न मशीनो से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में एक नाइजीरियन व्यक्ति धनराशि निकालता पाया गया । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली एनसीआर आदि स्थानो पर नाइजीरियन व्यक्ति की तलाश शुरु की गयी व गिरोह के 01 मुख्य सदस्य(सरगना) Ernest Michal Ohenhen S/O Ohenhen R/O H.No 18 Ighilee Street Behin City Edostate Nigeria को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने की तारीख 18.8.2021 |
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड आयुष अग्रवाल* द्वारा व्यक्तिगत तौर पर न्यायालय में चल रहे सभी विचाराधीन का संज्ञान लिया गया । जिस क्रम में साईबर पुलिस स्टेशन देहरादून *टीम (निरीक्षक पंकज पोखरियाल, उ0नि0 राजीव सेमवाल , अतिरिक्त उपनिरीक्षक सुरेश कुमार , कानि मुकेश कुमार , कानि कादिर खान, कानि चालक सुरेन्द्र)* द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त Ernest Michael Ohenhem S/o Ohenhem, R/o- 18, Ighilee Street, Benin City Edostate, Nigeria को दोषसिद्ध पाया गया है| *सज़ा की अवधि जेल में बिताई गई समयावधि और 5000 रुपये का जुर्माना है। साथ ही, नाइजीरियाई को भारत से निर्वासन का आदेश भी दिया गया है। साईबर थाने पर कोर्ट पैरवी में नियुक्त महिला मुख्य आरक्षी निर्मला चौहान का महत्वपूर्ण योगदान |*
*अपराध का तरीकाः-*
अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न आंनलाईन ट्रैडिग कम्पनी जैसे FOREXTIME.COM की फर्जी साइट FXMARTKET.COM बनाकर शिकायतकर्ता से फोन एंव ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर FXMARTKET.COM में धनराशि इन्वेस्ट करने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर धनराशि प्राप्त की जाती है , तथा उक्त धनराशि के कुछ भाग को BitCoin के माध्यम से नाईजीरिया में बैठै अपने सहअभियुक्त को भेज दी जाती है तथा धनराशि का कुछ भाग भारतीय खातो में प्राप्त कर उसे एटीएम मशीनो के माध्यम से निकाल कर घटना को अंजाम दिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व ऑनलाईन बिजली के बिल का भुगतान करने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें । किसी भी प्रकार के ऑनलाईन भुगतान करने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।
More Stories
विधायक खजान दास ने किया बीएम हुंडई के राजपुर रोड शाखा में, “ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” का अनावरण
मंसूरी के मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत,4 घायल
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क