हल्द्वानी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचे जहां गौलापार स्थित सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री हल्द्वानी की सड़कों का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर उतरे जहां उन्होंने पहले खराब सड़कों का निरीक्षण किया और उसके बाद मुख्यमंत्री ने नगर निगम के बराबर में नहर कवरिंग का निरीक्षण किया अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण काम में देरी होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी जताई।
पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री
उन्होंने जल्द से जल्द सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अगर किसी भी अधिकारी के द्वारा कार्यों में लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की, साथ ही मुख्यमंत्री ने मंडल और जिले के अधिकारियों की भी बैठक ली।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान