नैनीताल
सरोवर नगरी नैनीताल के दो गांव क्षेत्र में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में कार सवार मुंबई से नैनीताल घूमने आए एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार खाई में गिरने की सूचना स्थानीयों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीयों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकालकर निजी वाहन द्वारा हल्द्वानी के अस्पताल पहुंचाया।
ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घनाग्रस्त कार सवार पर्यटक बीते 2 दिन पहले मुंबई से अपने परिवार के साथ घूमने नैनीताल आए थे,जो देर शाम घूमकर वापस मुंबई लौट रहे थे। पर्यटकों में 3 छोटे बच्चे भी बताये जा रहे हैं सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं।
देर शाम पर्यटक वपास मुंबई लौट रहे थे कि तभी दो गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित खाई में जा गिरी जिसमें पर्यटक घायल हो गए। हालांकि, पर्यटकों की जानकारी पुलिस के पास नहीं है। क्योंकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल भिजवा चुके थे। दुर्घनाग्रस्त इनोवा कार को निकलवाने के लिए पुलिस ने क्रेन भी मंगवा ली है। फिलहाल सभी घायलों का उपचार हल्द्वानी के अस्पताल में चल रहा है।
More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, एण्टी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ए.एच.टी.यू.) द्वारा बाल भवन रायपुर में जाकर छात्र छात्राओं को किया जागरूक
लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा, 92 वर्षीय बुजुर्ग के घर में घुसकर नगदी लूटने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग