नैनीताल
सरोवर नगरी नैनीताल के दो गांव क्षेत्र में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में कार सवार मुंबई से नैनीताल घूमने आए एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार खाई में गिरने की सूचना स्थानीयों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीयों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकालकर निजी वाहन द्वारा हल्द्वानी के अस्पताल पहुंचाया।
ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घनाग्रस्त कार सवार पर्यटक बीते 2 दिन पहले मुंबई से अपने परिवार के साथ घूमने नैनीताल आए थे,जो देर शाम घूमकर वापस मुंबई लौट रहे थे। पर्यटकों में 3 छोटे बच्चे भी बताये जा रहे हैं सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं।
देर शाम पर्यटक वपास मुंबई लौट रहे थे कि तभी दो गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित खाई में जा गिरी जिसमें पर्यटक घायल हो गए। हालांकि, पर्यटकों की जानकारी पुलिस के पास नहीं है। क्योंकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल भिजवा चुके थे। दुर्घनाग्रस्त इनोवा कार को निकलवाने के लिए पुलिस ने क्रेन भी मंगवा ली है। फिलहाल सभी घायलों का उपचार हल्द्वानी के अस्पताल में चल रहा है।
More Stories
फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, चावल के नये कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर करता था तस्करी
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश, विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
नवरात्रि में अष्टमी के दिन भी जारी रहा एफडीए का राज्यव्यापी अभियान, मिलावटी कुट्टू के आटे पर शिकंजा, 94 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, देहरादून में 50 किलो आटा नष्ट,