देहरादून
दिनांक 26.04.2024 को वादिनी/छात्रा सिद्धार्थ ला काँलेज ने थाना रायपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि उन्हे दो व्यक्तियों द्वारा काँलेज जाते वक्त रोककर एक मोबाईल नम्बर देकर बातचीत करने को कहा गया, उसके द्वारा मना करने पर उसे परेशान करने लगे व उसकी स्कूटी पंचर कर दी तथा दिनांक 26-04-2024 को जब वह काँलेज आ रही थी तो काँलेज के बाहर दो व्यक्तियों द्वारा अपने मित्रों के साथ वादिनी, उसके भाईयों व साथियों पर जानलेवा हमला किया गया।
प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया । प्रकरण की संवेदनशीलता तथा गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये।
निर्गत निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त तिथि को ही *02 अभियुक्तों आदित्य राणा व भूपेश कुमार* को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। विवेचना में प्रकाश में आये एक अन्य अभियुक्त मयंक चौधरी की गिरफ्तारी हेतु उसके सभी सम्भावित स्थानो पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। गिरफ्तारी से बचने के लिये अभियुक्त द्वारा लगातार अपने छिपने के ठिकाने बदले जा रहे थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये गये लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप अभियुक्त मयंक चौधरी को देवबन्द सहारनपुर से दिनांक 24.05.2024 को गिरफ्तार किया गया। सिद्धार्थ लाँ काँलेज द्वारा अभियुक्त मयंक चौधरी व अभियुक्त जयंत को काँलेज से निष्कासित किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
01- मयंक चौधरी पुत्र संजीव चौधरी निवासी ग्राम चंदेना थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0
*पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01-आदित्य पुत्र नीरज निवासी भारीदीनदार पुरम तहसील रामपुर थाना ननौता सहारनपुर उ0प्र0
02-भूपेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्रामं बनौसा तहसील गोहपा थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा।
*पुलिस टीम-*
01- उ0नि0 कुन्दनराम थानाध्यक्ष रायपुर
02- व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी
03- उ0नि0 संजय रावत चौकी प्रभारी मालदेवता
04- म0उ0नि0 रजनी चमोली
05- का0 सौरभ वालिया
06- का0 हिमाँशु
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार