देहरादून
दि0 26/10/2023 को वादी ज्ञान सिह (परिवर्तित नाम) के द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी बेटी संजना (काल्पनिक नाम) उम्र 5 वर्ष जो कि संतला देवी मन्दिर धारावाली मे खेल रही थी तभी वहाँ पर एक लडका रजत बिष्ट नीले रंग की स्कूटी पर मेरी बेटी को बहला फुसला कर स्कूटी मे बैठा कर ले गया था जब मेरी बेटी हमे मिली तो वह बहुत डरी सहमी थी हमे शक है कि उसके साथ कुछ गलत काम हुआ है इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-611/2023 धारा 354/363 भादवि व 10/9 पोक्सो एक्ट बनाम रजत बिष्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पीडिता की माता जी के बयान दर्ज कर पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया गया पीडिता की माता जी के बयान व मेडिकल परीक्षण के अवलोकन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 376 भादवि व 5(m)/6 पोक्सो एक्ट की बढोतरी की गई । उक्त विवेचनात्मक कार्यवाही के पश्चात आज दिनांक 27/10/2023 को अभियुक्त रजत बिष्ट पुत्र भगवान सिह बिष्ट निवासी चन्द्रमणी खालसा मौहब्बेवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को भुत्तोवाला आर्मी ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को कल समय से नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*नाम पता अभियुक्त*
*==================*
रजत बिष्ट पुत्र भगवान सिह बिष्ट निवासी चन्द्रमणी खालसा मौहब्बेवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष ।
*पुलिस टीम*
*==================*
1-म0उ0नि0 मीना रावत कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 सूरज राणा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 सन्दीप कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
More Stories
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ की बैठक, 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
विभिन्न परिक्षा मे सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने दी बडी राहत,रूट डाइवर्ट के दौरान मिलेगी छूट,एसएसपी ने सभी सभी उच्च अधिकारियो और थाना प्रभारियो को जारी किये निर्देश, कोई परेशानी होने पर 112 पर काल कर पा सकते है राहत
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश