देहरादून
दि0 26/10/2023 को वादी ज्ञान सिह (परिवर्तित नाम) के द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी बेटी संजना (काल्पनिक नाम) उम्र 5 वर्ष जो कि संतला देवी मन्दिर धारावाली मे खेल रही थी तभी वहाँ पर एक लडका रजत बिष्ट नीले रंग की स्कूटी पर मेरी बेटी को बहला फुसला कर स्कूटी मे बैठा कर ले गया था जब मेरी बेटी हमे मिली तो वह बहुत डरी सहमी थी हमे शक है कि उसके साथ कुछ गलत काम हुआ है इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-611/2023 धारा 354/363 भादवि व 10/9 पोक्सो एक्ट बनाम रजत बिष्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में पीडिता की माता जी के बयान दर्ज कर पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया गया पीडिता की माता जी के बयान व मेडिकल परीक्षण के अवलोकन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 376 भादवि व 5(m)/6 पोक्सो एक्ट की बढोतरी की गई । उक्त विवेचनात्मक कार्यवाही के पश्चात आज दिनांक 27/10/2023 को अभियुक्त रजत बिष्ट पुत्र भगवान सिह बिष्ट निवासी चन्द्रमणी खालसा मौहब्बेवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को भुत्तोवाला आर्मी ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को कल समय से नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*नाम पता अभियुक्त*
*==================*
रजत बिष्ट पुत्र भगवान सिह बिष्ट निवासी चन्द्रमणी खालसा मौहब्बेवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष ।
*पुलिस टीम*
*==================*
1-म0उ0नि0 मीना रावत कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 सूरज राणा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 सन्दीप कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक