देहरादून
द हैरिटेज स्कूल में डी.डी.पी एस.ए. काउंसिल जूनियर गर्ल्स टेबिल टेनिस फाइनल टूर्नामेंट खेला गया।
सीनियर वर्ग में फाइनल मैच समर वैली और द हैरिटेज स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें समर वैली स्कूल ने 3-0 के सैट स्कोर से मैच जीता।
फाइनल जूनियर वर्ग में द हैरिटेज स्कूल और कारमन स्कूल डालनवाला के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें कारमन स्कूल ने 3-1 के सैट स्कोर से मैच जीता।
सीनियर वर्ग में एकल मैच समर वैली की आदित्री और समर वैली की स्तुति के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें आदित्री 3-1 के सैट स्कोर से मैच जीती।
एकल जूनियर वर्ग में फाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल की दर्शप्रीत कौर और समर वैली स्कूल की शनाया के बीच खेला गया जिसमें समर वैली की शनाया 3-0 के सैट स्कोर से जीती।
सीनियर वर्ग में विजेता ट्रॉफी समर वैली स्कूल और उपविजेता ट्रॉफी द हैरिटेज स्कूल को दी गई तथा जूनियर वर्ग में विजेता ट्रॉफी कारमन स्कूल और उपविजेता ट्रॉफी द हैरिटेज स्कूल को दी गई।
सभी स्कूलों के खिलाड़ियों को द हैरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. अंजु त्यागी और स्कूल सलाहकार चारु चौधरी के द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
More Stories
आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आवास से संबंधित निवेशकों के साथ की बैठक, 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू किये साझा
विभिन्न परिक्षा मे सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने दी बडी राहत,रूट डाइवर्ट के दौरान मिलेगी छूट,एसएसपी ने सभी सभी उच्च अधिकारियो और थाना प्रभारियो को जारी किये निर्देश, कोई परेशानी होने पर 112 पर काल कर पा सकते है राहत
जिलाधिकारी सोनिका ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर देर शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को चौक चौबंद रखने के दिए निर्देश