देहरादून
द हैरिटेज स्कूल में डी.डी.पी एस.ए. काउंसिल जूनियर गर्ल्स टेबिल टेनिस फाइनल टूर्नामेंट खेला गया।
सीनियर वर्ग में फाइनल मैच समर वैली और द हैरिटेज स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें समर वैली स्कूल ने 3-0 के सैट स्कोर से मैच जीता।
फाइनल जूनियर वर्ग में द हैरिटेज स्कूल और कारमन स्कूल डालनवाला के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें कारमन स्कूल ने 3-1 के सैट स्कोर से मैच जीता।
सीनियर वर्ग में एकल मैच समर वैली की आदित्री और समर वैली की स्तुति के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें आदित्री 3-1 के सैट स्कोर से मैच जीती।
एकल जूनियर वर्ग में फाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल की दर्शप्रीत कौर और समर वैली स्कूल की शनाया के बीच खेला गया जिसमें समर वैली की शनाया 3-0 के सैट स्कोर से जीती।
सीनियर वर्ग में विजेता ट्रॉफी समर वैली स्कूल और उपविजेता ट्रॉफी द हैरिटेज स्कूल को दी गई तथा जूनियर वर्ग में विजेता ट्रॉफी कारमन स्कूल और उपविजेता ट्रॉफी द हैरिटेज स्कूल को दी गई।
सभी स्कूलों के खिलाड़ियों को द हैरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. अंजु त्यागी और स्कूल सलाहकार चारु चौधरी के द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
More Stories
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज
कारी अब्दुल का जादू- टोना भी न आया काम, दून पुलिस के सामने हर पैंतरा हुआ नाकाम, बिना लाइसेंस के जडी बूटियों का दवाखाना चलाने वाले दम्पत्ति को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया