देहरादून
द हैरिटेज स्कूल में डी.डी.पी एस.ए. काउंसिल जूनियर गर्ल्स टेबिल टेनिस फाइनल टूर्नामेंट खेला गया।
सीनियर वर्ग में फाइनल मैच समर वैली और द हैरिटेज स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें समर वैली स्कूल ने 3-0 के सैट स्कोर से मैच जीता।
फाइनल जूनियर वर्ग में द हैरिटेज स्कूल और कारमन स्कूल डालनवाला के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें कारमन स्कूल ने 3-1 के सैट स्कोर से मैच जीता।
सीनियर वर्ग में एकल मैच समर वैली की आदित्री और समर वैली की स्तुति के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें आदित्री 3-1 के सैट स्कोर से मैच जीती।
एकल जूनियर वर्ग में फाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल की दर्शप्रीत कौर और समर वैली स्कूल की शनाया के बीच खेला गया जिसमें समर वैली की शनाया 3-0 के सैट स्कोर से जीती।
सीनियर वर्ग में विजेता ट्रॉफी समर वैली स्कूल और उपविजेता ट्रॉफी द हैरिटेज स्कूल को दी गई तथा जूनियर वर्ग में विजेता ट्रॉफी कारमन स्कूल और उपविजेता ट्रॉफी द हैरिटेज स्कूल को दी गई।
सभी स्कूलों के खिलाड़ियों को द हैरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. अंजु त्यागी और स्कूल सलाहकार चारु चौधरी के द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक