देहरादून
*मुख्य आरक्षी , स्व0 अजय कुमार जो वर्तमान समय में थाना रायवाला, जनपद देहरादून में नियुक्त थे, अचानक उनका स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण दिनांक 15/12/23 को उनका आकस्मिक निधन हो गया है।
दिवंगत अजय कुमार के पार्थिव शरीर को आज दिनांक: 16-12-23 को उनके आवास पथरी हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ सलामी देकर अंतिम विदाई देकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दिवंगत अजय कुमार के आकस्मिक निधन पर एसएसपी देहरादून द्वारा गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की।
अपने सौम्य/ शालीन व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले अजय कुमार अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील तथा पूर्ण रूप से समर्पित थे, वे वर्ष 2001 में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे, तथा वर्ष 2023 में मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत हुए थे, जो मूल रूप से ग्राम एकड़, थाना पथरी ज़िला हरिद्वार रहने वाले थे।
More Stories
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी
जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल,आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, चिकित्सालय में मचा हड़कंप, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश