उधमसिंह नगर
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान* के तहत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा* ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।जिसके क्रम में* सीओ एसटीएफ कुमाऊँ R. B. चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल देर शाम को *उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में* स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दरऊ रोड पर मोक्ष द्वार पुराना ईट भट्टा के सामने से एक व्यक्ति *हामीद रजा पुत्र अहमद रजा निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर थाना इज्जतनगर बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 58 वर्ष को करीब 323 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।* अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी *स्मैक को वह उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर आया था। जिसको आज रुद्रपुर में बेचने जा रहा था।* ANTF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। तस्करी के धन्धे में लिप्त् अभियुक्त विगत 02 सालों से बरेली, मीरगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा छेत्र में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहा था ।
*बरामदगी का विवरण-*
1– 323 ग्राम अवैध स्मैक
2- एक मोटर साइकिल UP 25 AE 0952
*अभियुक्त का नाम-*
1- हामीद रजा पुत्र अहमद रजा निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर थाना इज्जतनगर बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 58 वर्ष
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।*
*एसटीएफ से संपर्क हेतु* *0135-2656202, 9412029536*
*ANTF@STF TEAM*
1. निरीक्षक पावन स्वरुप
2. उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी
3. उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी
4. Asi जगवीर शरण
5. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
6. आरक्षी इसरार अहमद
*थाना किच्छा पुलिस टीम*
1- उप नि0 दीवान सिंह बिष्ट
2- आरक्षी उमेश सिंह
3- आरक्षी उम्मेद गिरी
More Stories
तीन साल के जश्न से निकलीं रोजगार की तीन गारंटी, उपनल व संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनेगी,. दस करोड़ रूपये तक के सरकारी कार्य स्थानीय ठेकेदारों को ही
मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस के अवसर पर अमर शहीद राजगुरु, सुखदेव एवं भगत सिंह को नमन कर अर्पित की श्रद्धांजलि
चारधाम यात्रा के दौरान आपदाओं से निपटने के लिए यूएसडीएमए ने कसी कमर, एनडीएमए और यूएसडीएमए मिलकर करेंगे मॉक ड्रिल