एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने थाना बहादराबाद क्षेत्र से 10 लाख रूपये की नशीली दवाईयों के साथ दो नशा तस्कर को किया गिरप्तार

हरिद्वार

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु  मुख्यमंत्री  के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ  आयुष अग्रवाल द्वारा* ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के *आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना बहादराबाद पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए देर रात में थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार क्षेत्र से अभियुक्त सिदांत सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह निवासी विकास कालोनी रानीपुर मोड़ जिला हरिद्वार व से अभियुक्त मनीष सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी ज्वालापुर के कब्जे से 58440 नशीली दवाइयां व 100 नशीली सिरप बरामद की गई* एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बहादराबाद में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

*एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202*
*9412029536*

*एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम :-*
01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं
02 ASI चिरंजीत सिंह
02 का दीपक नेगी
03 वीरेंद्र राणा
थाना बहादराबाद पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल
2 का मदन
3 का वीरेंद्र

About Author

You may have missed