UKSSSC पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत व उसके नजदीकी शिक्षक तनुज का एसटीएफ ने लिया पुलिस रिमांड

देहरादून

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक परीक्षा के पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत व उसके नजदीकी माने जा रहे शिक्षक तनुज का एसटीएफ ने पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। हाकम सिंह का तीन दिन जबकि तनुज का दो दिन का रिमांड मिला है। पहले दिन एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने हाकम सिंह व तनुज से 10 घंटे पूछताछ की। पूछताछ में दोनों केस संपर्कों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बुधवार को दोनों आरोपितों को साथ लेकर एसटीएफ उत्तरकाशी जा सकती है।

राजकीय इंटर कालेज नैटवाड़ मोरी में फिजिकल टीचर शिक्षक तनुज शर्मा ही हाकम सिंह का लेनदेन का सारा हिसाब-किताब रखता था। ऐसे में एसटीएफ ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। टीम ने हाकम सिंह ने उसके विदेश दौरों और धामपुर कनेक्शन के बारे में पूछा।

इसके अलावा अभ्यर्थियों से ली गई रकम दोनों ने कहां-कहां खर्च की, इसकी जानकारी भी एसटीएफ जुटा रही है।
इसके अलावा हाकम सिंह से अन्य परीक्षाओं के बारे में भी एसटीएफ ने पूछताछ की।
बता दें कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कनिष्ठ सहायक (न्यायिक), सचिवालय रक्षक और फारेस्ट गार्ड की दोबारा जांच के निर्देश जारी किए हैं।
इन भर्तियों में गड़बड़ियों में हाकम सिंह का हाथ होने की संभावना है, ऐसे में पूछताछ के दौरान उससे काफी कुछ हासिल होने की संभावना है।
नकल करने वाले 60 अभ्यर्थियों की हो चुकी है पहचान
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ अब तक 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं नकल करने वाले 60 अभ्यर्थियों की पहचान भी कर ली गई है।

परीक्षा में शामिल लगभग 80 अभ्यर्थियों ने आकर अपने बयान दर्ज करा दिए हैं, लेकिन बयान दर्ज कराने वालों में कुछ वह अभ्यर्थी भी हैं, जिनका परीक्षा में नकल और अनुचित साधनों का उपयोग करने में संलिप्तता नहीं है।
एसटीएफ की जांच में नकल में पहचाने गए अधिकतर नकलची फरार चल रहे हैं।

About Author

You may have missed