एक करोड़ से अधिक की धोखाधडी करने वाले गिरोह के अभियुक्त को एसटीएफ ने गुजरात से किया गिरफ्तार, शेयर मार्केट, स्टॉक ट्रेडिंग की विभिन्न कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट बनाकर निवेश के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

देहरादून

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन में साईबर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये साईबर पीड़ितो को न्याय दिलाया जा रहा है।

इसी क्रम में कुछ दिवस पूर्व एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें ऋषिकेश देहरादून निवासी शिकायतकर्ता के साथ अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा कॉल व व्हाटसएप मैसेज के माध्यम से विभिन्न तिथियों पर अलग-अलग मोबाईल नम्बरों से सम्पर्क कर स्वंय को नामी गिरामी ट्रेडिंग कम्पनियों से बताकर शेयर मार्केट व स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर विभिन्न लिंक भेजकर व शेयर ट्रेडिंग हेतु खाता खुलवाकर व विश्वास में लेकर वादी से भिन्न-भिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से, दिये गये *विभिन्न खातों में पैसा जमा कराकर कुल 1,39,78,000/-रूपये* की धोखाधडी की गयी इस शिकायत के आधार पर *साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 27/2024 धारा 420,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट* बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये अनावरण हेतु साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक विजय भारती के सुपुर्द की गयी।

अभियोग में पुलिस टीम द्वारा विवेचना / साक्ष्य संलकन तथा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 01 अभियुक्त निवासी 673, स्ट्रीट नं0 A3, बराज नन्दनी रेजीडेन्सी कामरेज सूरत गुजरात उम्र 47 वर्ष को कामरेज चौकड़ी, सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया गया ।

*कुल बरामदगी*
1. 01 मोबाईल फोन सैमसंग काला रंग
2. आधार कार्ड
3. पैन कार्ड
4. एक ब्लैंक चैक
5. एक बैंक जमा पर्ची
6. एक भूरे रंग का खाली पर्स

अपराध का तरीकाः-
अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट तैयार कर स्वंय को विभिन्न शेयर मार्केट / स्टॉक ट्रेडिंग कम्पनी के अधिकारी / कर्मचारी बताते हुए आम जनता की गाढ़ी कमाई को हड़पने हेतु व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर स्टॉक ट्रेडिंग / शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी देकर लाभ कमाने का प्रलोभन दिया जाता है व उन्हें विश्वास में लेकर विभिन्न फर्जी व्हाट्सएप / टेलाग्राम ग्रुप में जोड़कर लिंक के माध्यम से विभिन्न App डाउनलोड कराकर इन्वेस्टमेण्ट के नाम पर धोखाधडी की जाती है तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते हैं ।

पुलिस टीमः-
1-निरीक्षक विजय भारती
2-उ0नि0 हिम्मत सिंह
3-कानि0 नीरज नेगी
4-कानि0 योगेश्वर प्रसाद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड आयुष अग्रवाल द्वारा जनता से अपील की है कि ऑनलाईन जॉब अथवा इन्वेस्टमेण्ट/ट्रेडिंग हेतु किसी भी फर्जी वेबसाईट, मोबाईल नम्बर, लिंक आदि का प्रयोग ना करें। किसी भी प्रकार के ऑनलाईन जॉब हेतु आवेदन करने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें । इसके अतिरिक्त गिरफ्तारी के साथ-साथ साईबर पुलिस द्वारा जन जागरुकता हेतु अभियान के अन्तर्गत हैलीसेवा वीडियो साइबर पेज पर प्रेषित किया गया है।

About Author

You may have missed