देहरादून
उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा धर-पकड़ के आदेश अपनी टीमों को दे रखे थे, इसी क्रम में सीओ एसटीएफ आर 0 बी0 चमोला के दिशा-निर्देशन एवं STF के इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में आज दिनाँक 30-08-24 को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा एक ऑपरेशन में थाना ट्रांजीट कैंप के 25000रु. के ईनामी अपराधी खैमराज चौहान उर्फ़ रिंकू पुत्र राजपाल सिंह चौहान निवासी फुलसूंगी बनखंडी फेज 4, थाना ट्रांजीट कैंप जनपद ऊधमसिंह नगर को थाना ट्राँजिट कैंप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ईनामी थाना ट्राँजिट कैंप से मारपीट, बलबा के एक मुकदमें में वाँछित चल रहा था। ईनाम घोषित होने पर दिल्ली, राजस्थान में छिपकर रह रहा था।*एसटीएफ की इस कार्रवाई में उप निरीक्षक kg मठपाल की विशेष भूमिका रही.
*एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा पिछले कई दिनों से उक्त ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे परन्तु ईनामी बार-बार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा था और मोबाइल नम्बर भी बदल रहा था। लेकिन आज सुबह टीम को एक गोपनीय सूचना मिली कि ईनामी रुद्रपुर के ट्राँजिट कैंप में कहीं आया हुआ है टीम द्वारा तुरन्त घेराबन्दी कर उसे गिरफ्तार किया गया उस पर थाना ट्राँजिट कैंप से 25000 रु. का ईनाम घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनाँक 18 अगस्त 2024 में अपने गैंग के 8-10 साथियों द्वारा मेट्रोपालिस सिटी स्थित वादी के घर के बाहर उसके लड़के के साथ मारपीट व जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करने के आरोप है। उक्त घटना के बाद से उक्त गैंग के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। तब से अभि0 फरार चल रहा था। जिसे आज एसटीएफ द्वारा गिर0 उक्त मुकदमें में थाना पंतनगर में दाखिल किया गया है। उत्तराखण्ड एसटीएफ का ईनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान जारी है।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* खैमराज चौहान उर्फ़ रिंकू पुत्र राजपाल सिंह चौहान निवासी फुलसूंगी बनखंडी फेज 4, थाना ट्रांजीट कैंप जनपद ऊधमसिंह नगर
*एसटीएफ उत्तराखण्ड टीमः-*
1. उ0नि0 केजी मठपाल
2. हे0का0 जगपाल सिंह
3. हे0का0 रविंद्र सिंह
4. का0 गुरवंत सिंह
5. का0 दीपक भट्ट
More Stories
अवैध मादक पदार्थो के साथ 1 महिला, 2 पुरूष आये दून पुलिस की गिरफ्त में
“स्वस्थ मतदाता-स्वस्थ लोकतंत्र” की थीम पर किया गया 10 किमी दौड़ का आयोजन, सेना,आईटीबीपी,पुलिस समेत 1 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने किया दौड़ में प्रतिभाग
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बाइक पर स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने रानीपोखरी क्षेत्र भोगपुर रोड पर तीन बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई कर तीनो बाइकों को किया सीज