एक अभिभावक की भूमिका में दिखे एसएसपी दून, पुलिस लाइन में आयोजित परेड के बाद एसएसपी दून ने लंबे समय से बीमार चल रहे पुलिस कर्मियों से की मुलाकात

देहरादून

आज दिनांक- 07/02/2025 को शुक्रवार की परेड का पुलिस लाइन देहरादून में आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों/आरटीसी/पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा परेड का निरीक्षण कर फिजिकल फिटनेस के लिये नियमित रूप से पुलिस कर्मियों की परेड कराने के निर्देश दिये गये।

परेड के उपरांत एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस लाईन में नियुक्त उन सभी पुलिस कर्मियों, जो लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे है, से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए उन्हें हर सम्भव सहायता का आस्वासन देते हुये इस सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

परेड में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/ थाना प्रभारियों के अतिरिक्त विभिन्न थानों/कार्यालयों/ शाखाओं/ पुलिस लाइन में नियुक्त 450 पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About Author

You may have missed