देहरादून
एसएसपी देहरादून द्वारा शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक सर्वे चौक का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा चौक पर यातायात के दबाव तथा आमजन की सुरक्षा/सुगम यातायात के दृष्टिगत ट्रैफिक लाइटों को लगवाने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान काफी लोगों/छात्रों के ट्रैफिक के बीच से चौक को पार करने तथा प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों द्वारा चलते हुए ट्रैफिक के बीच से होकर चौक से गुजरने के दृष्टिगत आमजन की सुरक्षा हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात को करनपुर चौक से रोजगार तिराहे तक फुटओवर ब्रिज के निर्माण हेतु प्रपोजल तैयार कर जिलाधिकारी देहरादून को भेजने के निर्देश दिये गये। जिससे आमजन का सुरक्षित रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अतिरिक्त शहर की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार हेतु शहर के प्रमुख मार्गों से जुडने वाले लिंक मार्गों को चिन्हित कर उनमें रम्बल स्ट्रिप का निर्माण करने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनावश्यक रूप से यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले कटों को चिन्हित करने हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर गठित कमेटी द्वारा आज दिनांक 02-12-2024 को क्षेत्राधिकारी डोईवाला की उपस्थिती में मोहकमपुर फ्लाईओवर से नेपाली फार्म तिराहे तक मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले कटों को चिन्हित किया गया तथा उक्त मार्गों पर अनाधिकृत रूप से बनाये गये 03 कटों को बन्द करने हेतु नेशनल हाईवे एथोरिटी को पत्राचार कर अवगत कराया गया। साथ ही सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में निम्न सुझाव दिये गये।
1- मोहकमपुर फ्लाईओवर के दोनो किनारों पर सर्विस लेन का निर्माण
2- मॉल ऑफ दून के किनारों पर सर्विस रोड का निर्माण तथा सडक के मध्य डिवाइडर को ऊँचा करना जिससे वाहन एक लेन से दूसरे लेन तक न जा सकें।
3- हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर हाईवे क्रासिंग के छोटा होने पर उक्त मार्ग पर रम्बल स्ट्रिप का निर्माण।
4- पम्पकीन रेस्टोरेन्ट कट पर रम्बल स्ट्रिप का निर्माण।
5- कुंआवाला फोरेस्ट कट को बन्द करने के सम्बन्ध में
6. मणीमांई मन्दिर पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र सम्बन्धित साइन बोर्ड लगाने के सम्बन्ध में ।
7. ऋषिकेश कट भानियावाला फ्लाईओवर पर ब्लिंकर लाइट लगाने के सम्बन्ध में ।
8. जाखना नदी से छिद्दरवाला तक सर्विस रोड के निर्माण के सम्बन्ध में।
9. माजरी कट एवं खेरा ढाबा पर रम्बल स्ट्रिप लगाने के सम्बन्ध में ।
10. बीआरओ कट लालतप्पड एवं बाल कुवाँरी कट पर रम्बल स्ट्रिप एवं ब्लिंकर लाईट लगाने के सम्बन्ध में ।
11. छिद्दरवाला चौक पर रम्बल स्ट्रिप लगाने के सम्बन्ध में ।
12. तीनपानी फ्लाईओवर से पहले कट को बन्द किये जाने के सम्बन्ध में ।
13. रामू पकौडे वाले के समाने खुले अनाधिकृत कट को बन्द करने के सम्बन्ध में।
More Stories
पर्यटक नगरी में स्थानीय व्यक्तियों के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्तों को दून पुलिस ने पढाया कानून का सबक, स्थानीय व्यक्तियों के साथ मारपीट करने वाले 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देहरादून में किया 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ, कहा- Prevention is better than cure (इलाज से बेहतर रोकथाम है)-की भावना को साकार करता है योग
मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण से दिया “हर घर योग, हर जन निरोग’’ का संदेश, मुख्यमंत्री ने राज्य में योग नीति का किया औपचारिक शुभारंभ