लोहाघाट: चंपावत जिले के पाटी विकास खंड के थुवा मौनी गांव निवासी जवान को आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। लोहाघाट के ऋषेश्वर घाट में आइटीबीपी 36वीं वाहिनी के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। चिता को उनके बड़े भाई ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वे अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
जानकारी के अनुसार, 43 वर्षीय प्रकाश पुत्र लछी राम आसाम राइफल की 34वीं बटालियन में तैनात थे। 30 मार्च को वह छुट्टी लेकर घर आए थे। शनिवार की देर शाम उनके पेट और सीने में अचानक दर्द होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।
जवान के निधन के बाद आज सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी चिता को उनके बड़े भाई महेश राम ने मुखाग्नि दी। वहीं जवान के निधन से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने
मुख्यमंत्री धामी से सत्संग संस्था के सदस्यों ने की भेंट, आपदा राहत हेतु सत्संग संस्था ने मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की 1 करोड़ की सहयोग राशि