तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने के चलते काम बंद करने की दी चेतावनी, पिछले 2 सालों से ईईएसएल कंपनी ने नही दिया है 4 करोड़ रुपए का भुगतान

665 views          

देहरादून

तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? और अगर ऐसा हुआ तो हो सकता है कोई बड़ी आपराधिक अप्रिय घटना न हो जाये। दअरसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने पर अपने हाथ खड़े कर दिए है,आने वाली 1 जून से कंपनी ने सभी कार्य ठप्प करने की वार्निंग भी दे डाली है।

 

दे कि पिछले कई सालों से आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी 100 वार्डो में एलईडी लाइट लगाने और इनकी मरम्मत का कार्य बखूबी देख रही थी लेकिन पिछले 2 सालों से आस्था कंपनी को 4 करोड़ रुपए का भुगतान ईईएसएल कंपनी द्वारा नही किया गया है जिसके चलते अब आस्था कंपनी अपने कर्मचारियों को वेतन तक नही दे पा रही है। कर्मचारी भी अब परेशान है इनका भी कहना है कि सैलेरी नही मिलने से उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है ।

 

इलेक्ट्रिकल कंपनी का कहना है कि ईईएसएल कंपनी उनका भुगतान देने में आनाकानी कर रही है और अब आगे वो कार्य करने में असमर्थ है। यहां देखने वाली बात ये है कि अगर 1 जून से स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स नही होगा और शहर में अंधेरा छा गया तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी,,,,वही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी का कहना हैं कि इस बावत उनके द्वारा नगर निगम के नगर आयुक्त को कई बार लिखित रूप से अवगत भी कराया गया है लेकिन उनके द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई है जिसके चलते उन्हें 1 जून से कार्य बंद करने का फैसला करना पड़ा है।
अब यहां देखने वाली बात ये हैं कि अगर 1 जून से स्ट्रीट लाइट बंद होती है और इस बीच कोई घटना घटित हो गयी तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होंगी,,,?

About Author

           

You may have missed