देहरादून
तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? और अगर ऐसा हुआ तो हो सकता है कोई बड़ी आपराधिक अप्रिय घटना न हो जाये। दअरसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने पर अपने हाथ खड़े कर दिए है,आने वाली 1 जून से कंपनी ने सभी कार्य ठप्प करने की वार्निंग भी दे डाली है।
दे कि पिछले कई सालों से आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी 100 वार्डो में एलईडी लाइट लगाने और इनकी मरम्मत का कार्य बखूबी देख रही थी लेकिन पिछले 2 सालों से आस्था कंपनी को 4 करोड़ रुपए का भुगतान ईईएसएल कंपनी द्वारा नही किया गया है जिसके चलते अब आस्था कंपनी अपने कर्मचारियों को वेतन तक नही दे पा रही है। कर्मचारी भी अब परेशान है इनका भी कहना है कि सैलेरी नही मिलने से उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है ।
इलेक्ट्रिकल कंपनी का कहना है कि ईईएसएल कंपनी उनका भुगतान देने में आनाकानी कर रही है और अब आगे वो कार्य करने में असमर्थ है। यहां देखने वाली बात ये है कि अगर 1 जून से स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स नही होगा और शहर में अंधेरा छा गया तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी,,,,वही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी का कहना हैं कि इस बावत उनके द्वारा नगर निगम के नगर आयुक्त को कई बार लिखित रूप से अवगत भी कराया गया है लेकिन उनके द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई है जिसके चलते उन्हें 1 जून से कार्य बंद करने का फैसला करना पड़ा है।
अब यहां देखने वाली बात ये हैं कि अगर 1 जून से स्ट्रीट लाइट बंद होती है और इस बीच कोई घटना घटित हो गयी तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होंगी,,,?
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान