कैंट विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी श्रीमती सविता कपूर ने जनसंपर्क किया तेज, भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

453 views          

देहरादून

कैंट विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सविता कपूर ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क, कमरा बैठक के माध्यम से लोगों से संपर्क किया और आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

श्रीमती सविता कपूर ने प्रेमनगर कैंट बोर्ड 4 वार्ड , आरजीएनएफ एफ आर आई, वार्ड 40 सीमा द्वार ,वार्ड 34 गोविंदगढ़, वार्ड 42 शास्त्री नगर, वार्ड 35 श्री देव सुमन नगर ,वार्ड 45 गांधीग्राम में जनसंपर्क किया और कहा कि मुझे जनता से कार्यकर्ताओ से जो सहयोग मिल रहा है उससे ये तो निश्चित है जो कार्य स्वर्गीय हरबंस कपूर ने किए और उनका सम्पर्क प्रत्येक घर से रहा है ।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर वक़्त जनता के बीच रहे है चाहे वो भयावाह कोरोना काल हो , उन्होंने न अपने परिवार की चिंता की न अपनी जो कार्य पार्टी से मिले हमने वो सब मिलकर पूर्ण किये ।


इस अवसर पर संयोजक उदय सिंह पुंडीर, मंडल अध्यक्ष  विजेंद्र थपलियाल मंडल अध्यक्ष  बबलू बंसल  हरीश कोहली विक्की खन्ना पार्षद श्रीमती संविदा गुरुंग,  योगेंद्र नेगी  संजय सिंघल श्रीमती महेंद्र कौर कुकरेजा  रमेश काला  शुभम नेगी श्रीमती मीरा कठैत, श्रीमती अर्चना पुंडीर महामंत्री  शेखर नौटियाल ,  अतुल बिष्ट अभिषेक शर्मा शर्मा कुमारी मुक्ता वर्मा विकास बेनीवाल  राजकुमार तिवारी  राखी यादव  अमित कुकरेती श्री सुरेश प्रजापति श्री जतिन कुकरेजा श्री संदीप कठैत,  पारस गोयल  अमित लखेरा आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

About Author

           

You may have missed