देहरादून
*हमेशा वाहन को तेज गति से चलाने से ही नहीं अपितु वाहन को slow चलाकर भी जीती जा सकती है रेस*
34 वां सड़क सुरक्षा माह-2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार *दिनांक 28/01/2024 को स्लो (कछुआ) रेस* का किया गया
आयोजन ।
उक्त Slow Race *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* के निर्देशन में *कनक चौक से प्रारंभ कर रोजगार तिराहा तक लगभग 50 मीटर की दूरी में चलाई गई* उक्त race में यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर शामिल किया गया था जिनका पूर्व में ओवर स्पीडिंग आदि में चालान हुआ है साथ ही ऐसे भी वाहन चालको को भी सम्मिलित किया गया था जिनका अभी तक एक भी चालान नहीं हुआ है । *उक्त स्लो रेस में 26 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।*
उक्त Slow Race कराए जाने का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के इस जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यह जानकारी और जागरूक करना है कि *तेज गति से वाहन चलाना कोई समझदारी नहीं है अपितु धीमी गति से वाहन चलाना जहां एक ओर आप को सुरक्षित रख सकता है वहीं दूसरी ओर दूसरे के जीवन को भी संकट में नहीं डालता ।*
सभी लोगों ने जिस प्रकार बचपन में कछुए तथा खरगोश की कहानी पढ़ी / सुनी होगी । जिसमे कछुआ धीमी गति से चलकर भी खरगोश को जो की तेज गति से चलता / दौड़ सकता है को हरा देता है । उसी प्रकार यदि हम अपने वाहन को सड़क पर निर्धारित गति सीमा के अंतर्गत चलाएंगे तो हमें कोई नहीं हरा सकता यानी हम सड़क दुर्घटनाओं में अपने आप को सुरक्षित रख सकते है साथ ही दूसरों को भी इस खतरे से बचा सकते हैं ।
उक्त स्लो रेस जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात, समस्त निरीक्षक यातायात /सीपीयू तथा यातायात पुलिस कर्मियों के साथ-साथ मीडिया बंधु एवं अन्य व्यक्ति भी शामिल रहे ।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार