धोबी घाट के जंगलों में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

305 views          

मसूरी

मसूरी वुडस्टॉक स्कूल के धोबी घाट के जंगलों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।जिसके स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस को अज्ञात शव की सूचना दी। मसूरी पुलिस एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर लाइनमैन द्वारा पानी की लाइनों को चेक किया जा रहा था और वह लाइन को देखते हुए जंगल की तरफ चला गया जहां पर उन्होंने अज्ञात शव पड़ा हुआ देखा है जिसके उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत आकर स्थानीय लोगों को षव के बारे में जानकारी दी। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।मसूरी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है वहीं आसपास के क्षेत्र में युवक की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है। युवक करीब 28 साल का है और नेपाली मूल का प्रतीत हो रहा है। एसआई प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस हर दिशा में जांच कर रही है वह अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र से किसी युवक की गुमशुदा होने की शिकायत भी नहीं है। ऐसे में आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रहे हैं और जल्द अज्ञात युवक का पता चल जाएगा। पुलिस युवक की मौत के कारणों का भी पता लगा रही है वह हर एंगल से जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

About Author

           

You may have missed