मसूरी
मसूरी वुडस्टॉक स्कूल के धोबी घाट के जंगलों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।जिसके स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस को अज्ञात शव की सूचना दी। मसूरी पुलिस एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर लाइनमैन द्वारा पानी की लाइनों को चेक किया जा रहा था और वह लाइन को देखते हुए जंगल की तरफ चला गया जहां पर उन्होंने अज्ञात शव पड़ा हुआ देखा है जिसके उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत आकर स्थानीय लोगों को षव के बारे में जानकारी दी। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।मसूरी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है वहीं आसपास के क्षेत्र में युवक की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है। युवक करीब 28 साल का है और नेपाली मूल का प्रतीत हो रहा है। एसआई प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस हर दिशा में जांच कर रही है वह अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र से किसी युवक की गुमशुदा होने की शिकायत भी नहीं है। ऐसे में आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रहे हैं और जल्द अज्ञात युवक का पता चल जाएगा। पुलिस युवक की मौत के कारणों का भी पता लगा रही है वह हर एंगल से जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
More Stories
अवैध अतिक्रमण पर चला चला दून पुलिस का डंडा, अतिक्रमण कर आवागमन बाधित करने वाले 280 व्यक्तियों के 81पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर वसूला 70 हजार रू0 का जुर्माना
मुख्यमंत्री धामी ने आवास विकास मैदान श्रीनगर में आयोजित नौ दिवसीय सहकारिता मेले में किया प्रतिभाग, सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला – मुख्यमंत्री
धामी सरकार की नई सोच—आपदा प्रबंधन में अब मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा को भी मिलेगी प्राथमिकता, हर जिले में ऐसे स्वास्थ्यकर्मी तैयार होंगे जो आपदाग्रस्त लोगों के मन के घाव भी भरेंगे : डॉ आर राजेश कुमार