भूस्खलन से होटल धराशायी
लगातार हो रही भारी वर्षा से पहाड़ो में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जहाँ जगह जगह भूस्खलन होने से आवासीय भवन जमींदोज हो रहे है। आज बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलंग में रघुबीर होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर पल भर में ही पूरा होटल जमीदोंज हो गया । जिससे होटल का मलबा से NTPC की टनल बंद हो गयी । गनीमत रही की कोई अप्रिय घटना नही घटी लगातार वर्षा से पहाड़ दरक रहे हैं। ग्रामीणों क्षेत्रों की सडके बंद पड़ी जगह जगह भूस्खलन जारी है।
More Stories
तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने के चलते काम बंद करने की दी चेतावनी, पिछले 2 सालों से ईईएसएल कंपनी ने नही दिया है 4 करोड़ रुपए का भुगतान
राजधानी में पाँच चौकी प्रभारियों सहित 9 दारोगाओं के ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने श्री राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया