उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक दर्दनाक घटना हो गई है। उत्तरकाशी जिले के विकासखंड में एक 35 वर्षीय ग्रामीण महिला की पहाड़ी से गिरने से दर्दनाक मृत्यु हो गई है। आपको बता दें कि महिला के साथ यह हादसा तब हुआ जब महिला घास काटने के लिए गई थी। घटना सुबह साढ़े 9 बजे की बताई जा रहे रही है। आपको बता दें कि महिला घास काट रही थी कि तभी उनका पैर अचानक से फिसल गया और वह गहरी खाई के अंदर जा गिरी, जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। महिला के साथ आईं अन्य महिलाओं ने तुरंत ही ग्रामीणों को इस हादसे के बारे में सूचना दी और ग्रामीणों ने मिलकर भारी मशक्कत के बाद उनको खाई से बाहर निकाला। इसके बाद 108 वाहन की मदद से उनको सीएचसी पहुंचाया गया जहां पर उनको प्राथमिक उपचार दिया गया। मगर हायर सेंटर जाने के दौरान उन्हें रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि महिला के दो बच्चे हैं और उनकी 12 साल की बेटी और 6 साल के बेटे के सिर पर से मां का आंचल उठ चुका है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने
मुख्यमंत्री धामी से सत्संग संस्था के सदस्यों ने की भेंट, आपदा राहत हेतु सत्संग संस्था ने मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की 1 करोड़ की सहयोग राशि