लंढौरा
चमन लाल महाविद्यालय में चल रहे रोवर्स रेंजर्स के कैंप के दूसरे दिन प्रतिभागियों को फ्लैग मार्च, ध्वज गीत, विभिन्न प्रकार की गांठें लगाने आदि के विषय में जानकारी दी गई। महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोवर्स एवं रेंजर्स द्वारा छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोवर्स एवं रेंजर्स द्वारा छात्र छात्राओं को कठिन समय में कम से कम साधनों द्वारा कठिन परिस्थितियों का सामना करना सिखाया जाता है जो उनके भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगा।
प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय ने कैंप के आयोजकों एवं ट्रेनर रकम पाल सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास छात्र छात्राओं के लिए निश्चित रूप से लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी आयोजन छात्र-छात्राओं को सशक्त एवं मितव्ययी बनाते हैं और ऐसे नागरिक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं। कैंप का संचालन डॉ सूर्यकांत शर्मा एवं डॉ रिचा चौहान ने संयुक्त रूप से किया। कैंप में डॉ दीपा अग्रवाल, डॉ नवीन त्यागी, डॉक्टर कुलदीप कुमार, डॉ हिमांशु कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
More Stories
धोबी घाट के जंगलों में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
उत्तराखंड के वन महकमे में भी बड़े पैमाने पर तबादले
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक,दिये अहम दिशा निर्देश, आँगनवाड़ी बहनों की समस्याओं का जल्द करें निस्तारण, आंगनवाड़ी विभाग की रीढ़:-रेखा आर्या