रूड़की
रूड़की में कार सवार लुटेरे एसबीआई का एटीएम उखाड़ ले गए जिसमे लाखो रुपये की नगदी बताई जा रही है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का पता चला। वहीं आलाधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
आपको बता दें कि रुड़की लक्सर मार्ग स्थित ढंढेरा नगरपंचायत शिव मंदिर के सामने लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को अज्ञात लुटेरे उखाड़ ले गए। घटना का पता उस समय लगा जब सुबह लोग घूमने निकले सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आर.के. सकलानी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और सीसीटीवी खंगाले तो पता चला लुटेरे स्कॉर्पियो कार से आए थे और बेखौफ होकर एटीएम को उखाड़ ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में लाखों रुपये की नगदी मौजूद थी। पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच करते हुए लुटेरों की तलाश में जुट गई है वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौके का जायज़ा लिया और मामले की जाँच में जुट गई।
पुलिस द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिकार एटीएम में चोरी के वक्त कितने रुपये थे वही पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरो को खंगालने में जुट गई है। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह का कहना है कि सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जाँच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले की जाँच कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं बदमाश दिन प्रतिदिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इसी का नतीजा है कि देर रात्रि स्कार्पियो सवार बदमाश एसबीआई के एटीएम की मशीन को गैस कटर की मदद से काट कर ले गए।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक